चमोली: ग्लेशियर टूटने से तबाही, आईटीबीपी को 10 शव मिले; देहरादून लौटे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
नई दिल्ली
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली से देहरादून वापस लौट आए हैं। देहरादून पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एनडीआरएफ के साथ बैठक करने जा रहा हूं जिसमें सेना, राज्य और आईटीबी के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही प्रेस के साथ मीटिंग करूंगा और स्थिति पर सभी को अपडेट करूंगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों में सात-आठ फरवरी को प्रतिकूल मौसम की कोई आशंका नहीं है। वहीं तपोवन में एक टनल से आईटीबीपी ने 16 लोगों को सुरक्षित बचाया है। लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। इस आपदा में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। पीएम मोदी भी पल-पल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
You Might Also Like
पूर्व सांसद रेवन्ना को आज होगी सजा, नौकरानी से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का फैसला
बंगलूरू कर्नाटक की विशेष अदालत द्वारा दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए जनता दल सेक्युलर (जदएस) नेता...
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी, अगस्त-सितंबर में और तेज़ी
नई दिल्ली मानसून की बारिश से देश के अधिकांश हिस्सों में हाहाकार मचा है। खासतौर पर हिमालयी राज्यों में भारी...
तीसरे दिन भी बंद रहा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, मलबा हटाने में जुटी टीमें
रुद्रप्रयाग मुनकटिया के समीप रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा। एनएच और कार्यदायी संस्था दो जेसीबी व एक...
शादी के नाम पर 4 बार ठगा गया युवक, लाखों गंवाकर टूटा सपना
जोधपुर. दुल्हन लाने के लिए एक के बाद एक कुल चार शादियां की लेकिन एक भी दुल्हन साथ नहीं आई।...