छत्तीसगढ़

चंद्रिका बाई व उमेंद्र को मोतियाबिंद के इलाज में मिला डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का लाभ

बेमेतरा
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता और दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम  के अंतर्गत बेमेतरा जिला अस्पताल में लगभग 10 महीने बाद मोतियाबिंद का आॅपरेशन शुरू हो गया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई  से पालन करते हुए मरीजों का आॅपरेशन किया गया है साथ ही आपरेशन से पूर्व कोरोना एंटीजन टेस्ट भी कराया जाता है। जिला अस्पताल में आज साजा ब्लॉक के निवासी 5 हितग्राहियों की आंखों का आॅपरेशन किया गया। विगत माह में 10 मरीजों की आंखों का सफल आॅपरेशन किया गया था। कोरोना की वजह से अस्पतालों में भीड़ कम रखने से  एक दिन में 5 मरीजों का ही आॅपरेशन किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी (अंधत्व) नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ समता रंगारी ने बताया, मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए सप्ताह में मंगलवार व गुरुवार के दिन विकासखंड वार महीने में शिविर निर्धारित किया गया है। माह के प्रथम सप्ताह बेमेतरा, द्वितीय सप्ताह बेरला, तृतीय सप्ताह साजा एवं चतुर्थ सप्ताह विकासखंड नवागढ़ के लिए दिन निर्धारित किये गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में अब तक 35 लोगों ने पंजीयन कराया है जिसमें से 15 लोगों का मोतियाबिंद का आॅपरेशन शिविर में किया गया है। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ समता रंगारी, नेत्र सहायक अधिकारी विजय कुमार देवांगन, दीपा शर्मा, राकेश साहू, विनोद साहू, लोकेश सोनवानी, स्टाफ नर्स अनीता बाघमार , कुमारी शीला साहू सहित ओटी स्टाफ की टीम सहयोगी रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सतीश शर्मा ने बताया जिला अस्पताल में मरीजों को डॉ. खूबचंद्र बघेल स्वास्थ्य योजना से फ्री इलाज की सुविधा मिल मिल रही है। इस योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारको को 5 लाख रुपए तक का फ्री कैशलेस उपचार की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही अन्य राशन कार्ड धारको को प्रति वर्ष 50,000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।

साजा विकासखंड के हितग्राहियों में चंद्रिका बाई जायसवाल, उमेंद देशलहरा, इंद्राणी बाई, नीराबाई व सालिक राम का मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया गया। आॅपरेशन के बाद मरीजों का रहने खाने एवं दवाई का खर्च डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से निशुल्क किया जा रहा है। मरीजों को सिर्फ अपने साथ राशन कार्ड व आधार कार्ड लाना आवश्यक है। डॉ क्षमता रंगारी ने बताया, दोनों आँखों में मोतियाबिंद से पीड़ित  मरीज को आपरेशन में प्राथमिकता दी जा रही है अर्थात उनका पहले आपरेशन किया जा रहा है। मोतियाबिंद का आॅपरेशन कराने आयी हितग्राही महिला 60 वषीर्या चंद्रिकाबाई जायसवाल साजा ब्लॉक के ग्राम थानखम्हरीया की निवासी है। चंद्रिकाबाई ने बताया, लगभग सालभर से आंखों के सामने धुंधला छा जाता था। इससे रात व शाम ढलते ही पास तक का कुछ दिखाई नहीं देता था जिससे कई बार किसी से टकराने से चोट भी खा जाती थी। लेकिन अब आपरेशन के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी और मुझे दिखने लगेगा चंद्रिका बताती हैं आंखों का इलाज राशन कार्ड से हो गया।

इसी तरह ग्राम बंदरसी से आए मरीज उमेंद्र देशलहरा उम्र 60 साल ने कहा, सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज मिलने से दोबारा अपनी आंखों से साफ साफ देखाई देने लगेगा। अब रोजी मजदूरी करने में कोई परेशानी नहीं होगा। उमेंद्र ने बताया, 6 महीने से ज्यादा हो गए आंखों से दिखाई नहीं दे रहा था। आज आपरेशन के बाद 3 दिन होने पर डिस्चार्ज किया जाएगा। उमेंद बताते हैं कि अब उसे लाठी के सहारे चलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आॅपरेशन होने से बहुत राहत महसूस कर रहा हूं। राशन कार्ड से बिना भटके आॅपरेशन की निशुल्क व्यवस्था होने कारण काफी खुशी मिली है।

admin
the authoradmin