नई दिल्ली
इंडिया पोस्ट तेलंगाना सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 फरवरी 2021 तक निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रिक्त 1150 पदों पर भर्ती की जानी है. वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास होना एक अनिवार्य योग्यता है. किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में पासिंग मार्क्स के साथ 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को निर्धारित छूट भी मिलेगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 26 फरवरी 2021 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जनरेट हुई लॉगिन डीटेल्स की मदद से उम्मीदवार फॉर्म भर सकेंगे. कैंडिडेट अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास जरूरी सेव कर लें.
डाक विभाग ने दिल्ली पोस्टल सर्किल के लिए भी ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली हुई है. इस भर्ती के लिए भी निर्धारित योग्यता समान है और एप्लिकेशन का प्रोसेस अभी जारी है. उम्मीदवार कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.
You Might Also Like
चमक रहा इवेंट मैनेजमेंट, उभर रहे नए रोजगार
उदारीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों ने हमारी आर्थिक और सामाजिक ढांचे को ही बदल दिया है। यही वजह है कि...
पहली नौकरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
आपने परीक्षा, इंटरव्यू आदि तमाम बाधाओं को पार करते हुए अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर ली। यह मौका संतुष्ट...
MP शिक्षक भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 25 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन
भोपाल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम...
MPPSC अगस्त से दिसंबर 2025 तक आयोजित करेगा छह बड़ी परीक्षाएं
इंदौर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) अगस्त से दिसंबर तक 6 बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें राज्य अभियांत्रिकी सेवा,...