गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को नए साल पर तहसील सदर में बनने वाले मल्टी स्टोरी अधिवक्ता चेंबर की आधारशिला रखी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। कहा कि आज पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राय रन हो रहा है। मकर संक्रांति से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिलेगी। लोगों को नहीं भटकना होगा दूर-दराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9.08 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं तहसील सदर में बनने वाले मल्टी स्टोरी अधिवक्ता चेंबर की आधारशिला रखी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी मंडलीय कार्यालय एक भवन में होंगे। जिलधिकारी और तहसील स्तर के सभी कार्यालयों को एक भवन में करने की योजना है। ऐसा हो जाने से दूर-दराज से अपने काम के लिए आए लोगों अलग-अलग दर पर नहीं भटकना होगा, उन्हें एक ही भवन में सभी कार्यालय की सुविधा मिल जाएगी। पहले चरण गोरखपुर और वाराणी मंडल में शुरू होगी प्रक्रिया बता दें कि गोरखपुर से मंडलीय कार्यालयों को एक भवन में करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में यह कार्य गोरखपुर के अलावा वाराणसी मंडल में किया जाएगा।
सीएम ने यह भी बताया कि निर्माणाधीन भवन में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं के चेंबर, अधिवक्ताओं के एसोसिएशन का कार्यालय और कैफिटेरिया आदि की सुविधा भी दी जाएगी। कहा कि भवन एक हो जाने से उच्चाधिकारियों की मौजूदगी के चलते अन्य अधिकारी अपने कार्यालय में रहेंगे, जिससे लोगों को अपना कार्य कराने में सुविधा होगी।
You Might Also Like
भारत आएंगे फुटबॉल लीजेंड मेसी, मुंबई में 14 दिसंबर को होगा खास इवेंट
नई दिल्ली/ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे। मेसी 14 साल के लंबे...
‘भाजपा जाए तो शिक्षा आए!’– अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला
लखनऊ सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्कूलों के मर्जर को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार...
PM मोदी का पलटवार: ‘भारत बनने जा रहा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’, ट्रंप की टिप्पणी पर दिया जवाब
वाराणसी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बताया था. उनके इस तंज...
पानीपत नगर निगम में 11 अगस्त को सीनियर-डिप्टी मेयर चुनाव, 5 अगस्त को पार्षदों की शपथ
पानीपत पानीपत नगर निगम में बीते 5 महीनों से खाली पड़े सीनियर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए अब...