उत्तर प्रदेश

गोंडा में सफाईकर्मियों के पीएफ घोटाले में अध्यक्ष उज्मा राशिद पर लगे आरोप

8Views

 लखनऊ 
 पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोण्डा रूपेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ निर्मल श्रीवास्तव ने वर्तमान नगर पालिका परिषद्  गोण्डा की अध्यक्ष उज्मा राशिद पर सफाई कर्मियों के पीएफ को अवैध तरीके से कूट रचित खातों में ट्रान्सफर कर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है। प्रेस क्लब में शुक्रवार को वार्ता कर उन्होंने बताया कि श्रीमती राशिद नगर पालिका परिषद  गोण्डा के अध्यक्षा पद पर 12 दिसम्बर 2017 से कार्यरत हैं।

उनके अध्यक्ष होने के बावजूद उन्होंने चेक बुक के अतिरिक्त किसी अन्य अभिलेख पर कभी हस्ताक्षर नहीं किया है। उनके इस कृत्य के चलते सफाई कर्मचारियों के पीएफ खाते की धनराशि में करोड़ो रूपये का घपला हो चुका है। लेकिन इसके पश्चात भी अध्यक्ष अथवा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा के द्वारा उक्त घोटालों को छुपाने का प्रयास किया गया। यही नहीं शासन को आज तक इस सम्बन्ध में कोई जानकारी भी नहीं दी गयी थी कि नगर पालिका के सफाई कर्मियों के इलाहाबाद बैंक, कलेक्ट्रेट शाखा, गोण्डा के पीएफ खातों में बहुत बड़ी साजिश करते हुए करोड़ों का घोटाला वर्तमान अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी के कार्यकाल में हुआ है।  

admin
the authoradmin