छत्तीसगढ़

गैस सिलेंडर चोरी के सभी सात आरोपी गिरफ्तार

11Views

राजनांदगांव
साल के आखरी दिन भारत गैस कंपनी के गोदाम से 10 भरे सिलेंडर चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन सभी के पास से चोरी किए गये गैस सिलेंडर भी जब्त कर लिये। गैस से भरे इन सिलेंडरों की कीमत 1 लाख से अधिक है। पकड़े गये सभी आरोपी अंबागढ़ चौकी के निवासी हैं जो अलग-अलग वार्डों के रहने वाले हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार जिले के अंबागढ़ चौकी में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में भारत गैस कंपनी के गोदाम से ताला तोड़कर 10 नग गैस सिलेंडर चोरी की रिपोर्ट निशा मिश्रा ने पुलिस थाने में 1 जनवरी को दर्ज कराई थी। निशा ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने निशा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की छानबनीन शुरू की।  इसी दौरान पुलिस ने टीम बनाकर अपने मुखबीरों को भी सर्तक कर दिया इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश कुमार ऊर्फ लोकू जो पहले भारत गैस एजेंसी के पठानपारा स्थित गैस गोदाम में कार्य करता था ने हाल में नौकरी छोड़ दी थी। मुखबीर से सूचना मिली कि मुकेश अंबागढ़ चौकी तिगाला पेट्रोल पंप के पास सिलेंडर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने घेरेबंदी कर मुकेश को पकड़ा।
 
पुलिस ने पकड़े गये मुकेश से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने इस चोरी की पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि चोरी की इस वारदात में हल्बा पारा निवासी 22 वर्षीय पूणार्चंद अमीला,बजरंग चौक निवासी 19 वर्षीय खिलेश यादव,वार्ड क्रमांक 8 निवासी 32 वर्षीय सुखचंद यादव,वार्ड क्रमांक 14 निवासी 19 वर्षीय देवेन्द्र कौशिक तथा बजरंग चौक निवासी 20 वर्षीय भूपेन्द्र निषाद शामिल हैं। इन सभी आरोपियों ने 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में लोहे के राड से गैस गोदाम को ताला तोड़ा और जहां से उन्होंने 10 नग भरे सिलेंडरों को अपनी बाईक सीजी एन बी 9441 तथा सीजी 8 ए एल 2747 पर लादकर ले गये। चोरी के बाद इन आरोपियों ने आपस में सिलेंडरों का बंटवारा किया। पुलिस ने आरोपियों के यहां घर से चोरी के सिलेंडरों को जब्त किया। साथ ही इनके पास से गोदाम के शटर का ताला तोड?े के लिये प्रयुक्त किए गए लोहे के रॉड तथा हथौड़ी को भी बरामद किया।

admin
the authoradmin