Uncategorized

गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर

9Views

Samsung Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय है। लेकिन सैमसंग के इन फ्लैगशिप फोन्स के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब एक लीक में गैलेक्सी एस21 के तीनों फोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पता चले हैं। माना जा रहा है कि नई लीक में गैलेक्सी एस21 के ऑफिशल इन्फोग्राफिक सामने आए हैं।

Voice पर टिप्स्टर इवान ब्लास ने गैलेक्सी एस21 के कैमरा इन्फोग्राफिक शेयर किए हैं। इनमें गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कैमरा डीटेल्स शामिल हैं। लीक के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21 प्लस में एक जैसा कैमरा दिया जाएगा। इन फोन्स में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस होंगे। वहीं आगे की तरफ दोनों स्मार्टफोन्स में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा।

गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें एक अतिरिक्त टेलिफोटो लेंस मिलेगा। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 10 मेगापिक्सल के दो टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। स्मार्टफोन में लेजर ऑटोफोकस फीचर भी होगा। इस लीक से गैलेक्सी एस21 सीरीज के कैमरा को लेकर जानकारी का पता चल गया है। लेकिन किसी तरह के सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बारे में जानकारी 14 जनवरी को होने वाले लॉन्च इवेंट में ही मिलने की उम्मीद है।

गैलेक्सी एस21 सीरीज के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में पता चला है कि सैमसंग सिर्फ गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट देगा। इसके अलावा गैलेक्सी एस21 फोन्स के साथ चार्जर ना दिए जाने की भी खबरें हैं।

admin
the authoradmin