उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: मुरादनगर में श्मशान घाट का लिंटर गिरा, 15 की मौत

गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद स्थित मुरादनगर श्मशान घाट में हो रहे निर्माण के दौरान तेज बारिश होने से लिंटर गिर गया है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। योगी ने डीएम और एसएसपी को प्रभावी ढंग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। मेरठ की कमिश्‍नर अनीता सी मेश्राम ने कहा है कि अब तक 17 लोगों के मरने की खबर है। 38 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लिंटर का हो रहा था निर्माण
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर और दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक भीषण हादसा हुआ है। मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में लिंटर का निर्माण किया जा रहा था।

श्मशान घाट पर भीषण हादसा
इसी दौरान बारिश होने के कारण लिंटर गिर गया। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस हादसे में शामिल लोग अंतिम संस्कार करने के लिए यहां आए थे।

10 साल पुराना है भवन, रुक रुक कर हो रही बारिश
गाजियाबाद के मुरादनगर में अलसुबह साढ़े तीन बजे से सुबह आठ बजे तक बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला रुक रुककर जारी है। बताया जा रहा है कि जो भवन गिरा है, वह 10 साल पुराना है। इसका निर्णाण नगरपालिका ने किया था।

admin
the authoradmin