नई दिल्ली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है। 1948 में 30 जनवरी की शाम को ही दिल्ली में नाथूराम गोड़से ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम गांधी स्मृति पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना सभा में भाग लिया। इससे पहले सुबह पीएम ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।उनकी पुण्यतिथि पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी महात्मा गांधी को याद किया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बापू की पुण्यतिथि पर उनको नमन, बापू के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। मैं इस मौके पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण देने वाले तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की कही एक बात को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है। राहल ने ट्वीट कर लिखा- 'सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है'- महात्मा गाँधी बापू की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। नेताओं और आम लोगों ने भी गांधी जी को आज श्रद्धांजलि दी है।
You Might Also Like
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...
मध्यप्रदेश वर्ष-2025 तक होगा टीबी मुक्त : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में टीबी मुक्त अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया...
छत्तीसगढ़-राजनादगांव में चार कॉन्सटेबल और दो ऑपरेटर गिरफ्तार, पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी पर कैसा शिकंजा
राजनादगांव। राजनादगांव में पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में चार आरक्षक और दो ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। वहीं,...
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए, मोदी सरकार पर भड़क उठी कांग्रेस
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत अब पोल बूथों के सीसीटीवी...