Latest Posts

देश

गांधी स्मृति पहुंचे पीएम मोदी, प्रार्थना सभा में हुए शामिल

5Views

नई दिल्ली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है। 1948 में 30 जनवरी की शाम को ही दिल्ली में नाथूराम गोड़से ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम गांधी स्मृति पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना सभा में भाग लिया। इससे पहले सुबह पीएम ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।उनकी पुण्यतिथि पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी महात्मा गांधी को याद किया। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बापू की पुण्यतिथि पर उनको नमन, बापू के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। मैं इस मौके पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण देने वाले तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की कही एक बात को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है। राहल ने ट्वीट कर लिखा- 'सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है'- महात्मा गाँधी बापू की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। नेताओं और आम लोगों ने भी गांधी जी को आज श्रद्धांजलि दी है।

admin
the authoradmin