देश

गलवान घाटी में सैनिकों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा-आर्मी चीफ नरवणे

नई दिल्ली
इंडियन आर्मी आज अपना 73वां आर्मी डे सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने चीन और पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का दिया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। वहीं, पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि पाक कभी अपनी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं हो पाएगा।

कोई हमारे संयम की परीक्षा न ले
आर्मी चीफ नरवणे ने का- 'बीते साल देश ने चीन के साथ लगी सीमा पर बड़ी मुश्किलों का सामना किया और करारा जवाब भी दिया। किसी को भी हमारे संयम की परीक्षा लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हम बातचीत और राजनीतिक उपायों के जरिए समस्या का समाधान करने को प्रतिबद्ध हैं। मैं भारत के लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

 

admin
the authoradmin