इंदौर
गरीब कल्याण को 2021 में प्राथमिकता में शामिल करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर भारत पैकेज में शामिल होने वाले स्ट्रीट वेंडर से पहला संवाद इंदौर में करेंगे। इसके लिए इंदौर में 6 जनवरी को नगर निगम क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम के साथ नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इस योजना में विभाग ने अब तक प्रदेश के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को 210 करोड़ का लोन स्वीकृत कराकर वितरित कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए का कर्ज देकर रोजगार शुरू करने की सहूलियत दी है। इसमें कर्ज लेने वाले को ब्याज की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता। आत्मनिर्भर भारत पैकेज में सितम्बर की स्थिति में एक लाख हितग्राहियों को प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में इस योजना के लाभ से जोड़ा गया था। तब पीएम मोदी ने भी वचुर्Ñअली इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभ पाने वालों से संवाद किया था। विभागीय सूत्र बताते हैं कि अब इस योजना में लाभ पाने वाले हितग्राहियों की संख्या 2.10 लाख हो चुकी है जिन्हें 210 करोड़ की राशि का वितरण किया जा चुका है। ऐसे में सीएम चौहान ऐसे हितग्राहियों से सीधा संवाद इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के जरिये प्रदेश भर के स्ट्रीट वेंडर्स से करेंगे। हालांकि सीएम चौहान पिछले महीनों में भी स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद कर चुके हैं लेकिन अब तक देश के अन्य राज्यों से अच्छी ऋण वितरण की स्थिति को देखते हुए और अधिक लोगों को फायदा दिलाने वे फिर संवाद करने वाले हैं।
नगरीय विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि इस कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ सांसद, विधायक, पूर्व महापौर, अध्यक्ष तथा अन्य स्थानीय लोगों को शामिल करना है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय प्रमुख की होगी।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...