छत्तीसगढ़

गरम कपड़े बांटकर चरामेति फाउंडेशन ने की नववर्ष की शुरूआत

9Views

रायपुर
चरामेति फाउंडेशन ने नववर्ष 2021 की शुरूआत बच्चों को स्वेटर एवं वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल बांटकर की एवं विभिन्न चरणों में प्रदेश के अनेक जिलों में 10 जनवरी तक जारी रहेगा।

चरामेति फाउंडेशन के प्रशांत महतो एवं राजेन्द्र ओझा ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यालय रायपुर से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिवनी के हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में करीब डेढ सौ वरिष्ठ नागरिकों को नये कम्बल वितरित किये गये। वहीं कोरबा के बीहड़ जंगलों में चुइया, छातासराई, गढकटरा, खोखराआमा, बाघमारा, कोराई, टोकाभांठा, मांझीपारा, दलदली, कदमझीरा  ग्राम के बच्चों को, बस्तर में गुडि?ापदर, गोरुगोठांन, हाटपदनूर, पुसपाल, एवं बिलासपुर इमलीपारा एवं आसपास के स्लम बस्ती, चाम्पा के विभिन्न क्षेत्रों के 400 से अधिक बच्चों को नए स्वेटर प्रदान किये गए, जिसे पाकर उनके चेहरों पर अत्यधिक खुशी एवं संतोष दिख रहा था। सभी बच्चे एवं बुजुर्ग महिलाएं तो कम्बल, स्वेटर ओढकर ही घर गए।

रायपुर में यह गरिमामय समारोह जिला खनिज न्यास समिति के सदस्य एवं विधायक धनेन्द्र साहू,  अभनपुर के प्रदेश प्रतिनिधि ब्रह्मानंद सिंह ठाकुर, लिलाधर तिवारी, जनपद सदस्य, भारत पाल, अध्यक्ष, शाला विकास समिति, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ओमप्रकाश पाल, अध्यक्ष, शाला विकास समिति, माध्यमिक विद्यालय, हेमलाल लहरी,  सरपंच,  अजय कुमार पाल,  उप सरपंच, लीलावती साहू, रौशनी बाई तारक, माया चंदेल, संतोषी जांगडे, श्रीमती त्रिवेणी तिवारी,  टीकेन्द्र नौरंगे, आशाराम यादव, धनेश बंजारे, श्रीमती रनिया मारकणडे, हरिकुमार जांगडे, श्रीमती अनिता पांडे,  श्रीमती रूपा बाई पटेल, श्रीमती लीला पटेल,  छोटेलाल साहू, श्रीमती सुनिता साहू, संजय साहू, नोहर पाल, बरसन साहू, श्रीमती सावित्री पाल आदि पंचों,  सोमनाथ साहू, प्राचार्य,  विवेक सोनी जी, व्याख्याता,  डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा,  वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद, निलेश अग्रवाल जी, उद्योगपति समाज सेवी,  लॉयन प्रेम प्रकाश शर्मा जी,  लॉयन रूद्र शर्मा जी, ह्रषीक,  श्रीमती रौशनी,  रौशन बहादुर,  हरीश भाई कोटक,  अश्विन भाई बटाविया, हेमंत भाई गोहिल जी, प्रवीण भाई चौहान जी, जी एस ओक, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, महेन्द्र भाई राठौड़,  गार्गी के एस अरोरा,  के एन मूर्ति, मुकेश भाई शाह,  के कृष्ण मूर्ति कासी, पी वी एस नागेश, के ए शर्मा',ए के गांगुली, पी एन सोलंकी,प्रेम प्रकाश साहू जी, नितिन जैन जी  आदि की उपस्तिथि एवं सहयोग से समपन हुआ।

कोरबा में श्रीकांत सर के विशेष सहयोग से बच्चों के लिस्ट प्राप्त हुआ एवं वितरण के पथप्रदर्शक के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, कठिन रास्तो में जहां सिर्फ बाइक जाने का रास्ता था वहां किसी तरह पहुंच कर यह वितरण सम्पन्न हुआ, इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के प्रमुख प्रशांत महतो, अतुल साहू, आशीष सिंह, पंकज पांडेय, प्रदीप यादव, शिव कुमार, आकाश दास उपस्थित रहे और सुबह से शाम तक खुशियां बांटते रहे। 3 जनवरी को करतला नोन्दरहा क्षेत्र में वितरण हेतु जाने की तैयारी में कार्यकर्ता जुट गए है। बस्तर में इस मौके पर बस्तर संभागीय प्रभारी शकील रिजवी, मनोज शर्मा, तोमेश्वरी भाष्कर, प्रदीप कुमार, राहुल कुदराम, नवीन कुमार एवं अन्य साथियों का सहयोग मिला। बिलासपुर एवं चाम्पा में दुर्गेश साहू जी, प्रतीक साहू जी, निहाल खान, विनय कर्ष, एवं शुभम के सहायता से स्वेटर वितरण अभियान की शुरूआत की गई और विभिन्न चरणों मे यह 10 जनवरी तक जारी रहेगा।

admin
the authoradmin