नई दिल्ली
तोमर ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बातचीत की और उनसे पूछा कि वो क्या बदलाव चाहते हैं। हम संशोधन के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शु्क्रवार को कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है। मैं यहां ये भी साफ कर दूं कि हमारी सरकार कानूनों में बदलाव को तैयार है, तो इसका ये मतलब नहीं है कि कृषि कानूनों में कुछ कमी है। सच्चाई ये है कि कानूनों को लेकर एक राज्य के लोगों को गलत जानकारी है। कृषिमंत्री ने भाषण के दौरान कांग्रेस सदस्यों के टोकने पर कहा कि हमें मत बताइए दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है।
खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, भाजपा खून से खेती नहीं करती।कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं प्रतिपक्ष का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने किसान आंदोलन पर चिंता की और आंदोलन के लिए सरकार को कोसने में भी कंजूसी नहीं की। तोमर ने कहा कि कृषि कानूनों को काले कानून कहा जा रहा है। मैं किसान यूनियनों से दो महीने तक पूछ रहा हूं कि इन कानूनों में काला क्या है।उच्च सदन में बोलते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कई बार विपक्ष की तरफ से ये बात सामने आती है कि आप कहते हैं कि सब मोदी की सरकार ने किया है पिछली सरकारों ने तो कुछ भी नहीं किया।
मैं इस मामले में ये कहना चाहता हूं कि इस प्रकार का आरोप लगाना उचित नहीं है। सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में और 15 अगस्त में भी उन्होंने कहा था कि मेरे पूर्व जितनी भी सरकारे थी उन सबका योगदान देश के विकास में अपने-अपने समय पर रहा है। मैं ये फिर से कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी।कृषिमंत्री ने कहा, कुछ लोग मनरेगा को गड्ढों वाली योजना कहते थे। जब तक आपकी सरकार थी उसमें गड्ढे खोदने का ही काम होता था। लेकिन मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता और गर्व है कि इस योजना की शुरुआत आपने की लेकिन इसे परिमार्जित हमने किया।
You Might Also Like
भोपाल को बनाया जाए सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार का आदर्श शहर : न्यायमूर्ति सप्रे
हेलमेट, सीट बेल्ट सहित यातायात नियमों के पालन को बनाएं आदत नियम उल्लंघन और नशे में वाहन चलाने पर हो...
महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कसा शिकंजा, अवैध बांग्लादेशियों की पहचान में तेजी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।...
दिल्ली में 10 साल बाद सबसे साफ हवा, AQI आंकड़े कर रहे राहत की तस्दीक
नई दिल्ली पिछले एक दशक में जुलाई का महीना दिल्ली के लिए सबसे स्वच्छ रहा, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक...
संपत्ति खरीद में पैन-आधार जरूरी, OTP से होगा सत्यापन: बेमानी लेनदेन पर लगेगी लगाम
नई दिल्ली देश में संपत्ति खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है. नए...