मध्य प्रदेश

खाली पड़े पदों पर होगी अफसरों की तैनानी

9Views

भोपाल
पुलिस मुख्यालय में खाली पड़े कुछ पदों को भरने के लिए आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जल्द जारी हो सकते हैं। एडीजी और आईजी रैंक के आईपीएस अफसरों को इसमें जिम्मेदारी दी जाना है। इनके साथ कुछ डीआईजी की भी पदस्थापना में फेरबदल किया जा सकता है। एक-दो दिन में यह आदेश जारी हो सकते हैं। सायबर सेल में इस वक्त कमान डीआईजी रैंक के अफसर के हाथों में है,वहीं इंटेलीजेंस में दो-दो एडीजी रैंक के अफसर तैनात है। यहां से एडीजी योगेश चौधरी का तबादला किया जा सकता है। उन्हें एडीजी सायबर सेल बनाया जा सकता है।

वहीं एडीजी राजेश गुप्ता की जगह पर एटीएस की कमान किस एडीजी या आईजी को दी जा सकती है। माना जा रहा है कि उज्जैन आईजी से पीएचक्यू आए राकेश गुप्ता को आईजी एटीएस बनाया जा सकता है। वहीं आईजी कानून व्यवस्था संतोष कुमार सिंह को दी जा सकती है। संतोष कुमार सिंह हाल ही में ग्वालियर आईजी एसएएफ से तबादला होकर भोपाल आए हैं। एटीएस में एडीजी को भी पदस्थ किया जा सकता है। वहीं लोकायुक्त में भी एक और एडीजी को भी पदस्थ किया जा सकता है।

admin
the authoradmin