मध्य प्रदेश

खरगोन में बर्ड फ्लू की पुष्टि,प्रशासन हाई अलर्ट पर

खरगोन
 कौवों और शिकरा की मौत के बाद खरगोन में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। उसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। भोपाल भेजे गए 2 कौवे और 1 शिकरा का सैंपल पॉजिटिव आया है। इसके बाद कसरावद के 10 किलोमीटर के रेडियस में एसओपी के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में 23 दिसंबर के बाद से लगातार पक्षियों की मौत हो रही थी।

शासन के निर्देशानुसार सभी नियमों का फॉलो किया जा रहा है। गौरतलब है कि तीन-चार दिन पहले कसरावद में पिछले 3 दिनों से लगातार कौवे के गश खाकर पेड़ से गिरने और मरने का सिलसिला चल रहा था। इससे आसपास के रहने वाले लोगों में भय का माहौल था। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी। गुरुवार की देर शाम पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला अलर्ट पर है। कलेक्टर के निर्देश के चलते पूरे जिले के डॉक्टर्स को पशु पक्षियों पर निगाह रखने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। शाम को रिपोर्ट आने से पहले जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत भवन के पीछे दो बगुलों की मौत हो गई।

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद में प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र पर बरगद के पेड़ से कौओं के गिरने और उनकी मौत होने की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग ने 3 दिन पहले दो कौवे और एक शिकरा का सैंपल भेजा था। गुरुवार की देर शाम कलेक्टर अनुग्रह पी और पशु चिकित्सा उप संचालक डॉ आरसी रत्नावत को दूरभाष पर भेजे गए सैंपल बर्ड फ्लू एच598 पॉजिटिव बताया गया। भोपाल से सूचना मिलने के चलते कसरावद में जिस स्थान पर मरे हुए कौवे पाए गए थे, उसके 10 किलोमीटर के एरिया में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत कार्रवाई कर दी गई है।

 

 

admin
the authoradmin