खरगोन
कौवों और शिकरा की मौत के बाद खरगोन में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। उसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। भोपाल भेजे गए 2 कौवे और 1 शिकरा का सैंपल पॉजिटिव आया है। इसके बाद कसरावद के 10 किलोमीटर के रेडियस में एसओपी के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में 23 दिसंबर के बाद से लगातार पक्षियों की मौत हो रही थी।
शासन के निर्देशानुसार सभी नियमों का फॉलो किया जा रहा है। गौरतलब है कि तीन-चार दिन पहले कसरावद में पिछले 3 दिनों से लगातार कौवे के गश खाकर पेड़ से गिरने और मरने का सिलसिला चल रहा था। इससे आसपास के रहने वाले लोगों में भय का माहौल था। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी। गुरुवार की देर शाम पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला अलर्ट पर है। कलेक्टर के निर्देश के चलते पूरे जिले के डॉक्टर्स को पशु पक्षियों पर निगाह रखने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। शाम को रिपोर्ट आने से पहले जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत भवन के पीछे दो बगुलों की मौत हो गई।
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद में प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र पर बरगद के पेड़ से कौओं के गिरने और उनकी मौत होने की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग ने 3 दिन पहले दो कौवे और एक शिकरा का सैंपल भेजा था। गुरुवार की देर शाम कलेक्टर अनुग्रह पी और पशु चिकित्सा उप संचालक डॉ आरसी रत्नावत को दूरभाष पर भेजे गए सैंपल बर्ड फ्लू एच598 पॉजिटिव बताया गया। भोपाल से सूचना मिलने के चलते कसरावद में जिस स्थान पर मरे हुए कौवे पाए गए थे, उसके 10 किलोमीटर के एरिया में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत कार्रवाई कर दी गई है।
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...