कौशांबी में दलित छात्र की पिटाई को लेकर अखिलेश का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा- ये ‘राष्ट्रबर्बादी’ लोग हैं
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा के राज में भेदभाव की जो खाई गहराई है, उसका शिकार अब दलित बच्चे तक हो रहे हैं। दरअसल, सपा अध्यक्ष ने कौशांबी की उस खबर का जिक्र करते हुए ये बात लिखी है, जिसमें दावा किया गया कि दलित कक्षा में आगे बैठने को लेकर दलित छात्र को सवर्ण छात्रों ने जमकर पीटा और गालियां दीं।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ''भाजपा के राज में भेदभाव की जो खाई गहराई है, उसका शिकार अब दलित बच्चे तक हो रहे हैं। भाजपा की नकारात्मक राजनीति वर्तमान ही नहीं, भविष्य भी बर्बाद कर रही है। ये 'राष्ट्रवादी' नहीं 'राष्ट्रबर्बादी' लोग है।'' क्या है पूरा मामला ? कौशांबी के महेवाघाट के शाहपुर गांव में एक दलित छात्र को गांव के ही दबंगों के बेटों ने स्कूल में पीटा, उसका बैग फेंक दिया। यही नहीं उसके परिजनों से भी मारपीट की गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को बसपा जिलाध्यक्ष संतोष गौतम के नेतृत्व में एसपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान महिलाओं ने हंगामा भी किया। मामले में एसपी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यूपी चुनावों में एसपी जीतेगी 400 सीटें, अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार हटाना है हमारी पार्टी का उद्देश्य 'समाजवादी रथ यात्रा' के जरिए प्रदेश की जनता के पास पहुंच रहे अखिलेश बता दें, अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। 'समाजवादी रथ यात्रा'के जरिए वह प्रदेश की जनता के पास पहुंच रहे हैं और लोगों से सपा को सत्ता में फिर काबिज अपील कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा, ''उप्र के हर निवासी और परिवार के सुख, चैन, कल्याण के लिए और नव उप्र के निर्माण और विकास के लिए… 'समाजवादी रथ यात्रा' को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं! हर एक उप्रवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, सपा के समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता से इसमें शामिल होने की अपील है।''
You Might Also Like
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
वाराणसी यूपी के वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ी वारदात हो गई। रथयात्रा से कमच्छा के बीच मोड़ पर कार सवार बदमाशों...
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
लखनऊ संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुई विपक्षी दलों की...
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी
प्रयागराज सनातन आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में होने जा रहा है। अनुमान है कि 40 से...