देश

कोविशील्ड वैक्सीन हमारे लिए सबसे सही:  डॉ. त्रेहान

नई दिल्ली 
 ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया गया. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई. कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की आज अहम बैठक हुई. हालांकि सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड को पैनल से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है. 
अभी इस पर अंतिम फैसला DCGI द्वारा लिया जाना है.देश की पहली कोरोना वैक्सीन पर चर्चा के दौरान मेदांता अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नरेश त्रेहान ने  कहा कि आज देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. सीरम इंस्टीट्यूट जो वैक्सीन बना रहा है उसकी स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड है यानी हम उसे फ्रिज में रख सकते हैं. और उसकी कीमत भी कम है. इसके साथ ही उसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी भी इतनी है कि हमें पर्याप्त डोज उपलब्ध हो जाएंगी.
 

admin
the authoradmin