Latest Posts

देश

कोविड मरीज की मौत पर परिवारवालों ने डॉक्टर को पीटा, बरसाए लात-घूसे और चप्पल

9Views

 गुवाहाटी 
कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों को भगवान से कम दर्जा नहीं मिला है। हालांकि, इन्हीं डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले भी जारी हैं। ताजा मामला है असम को होजाई जिले का, जहां कोरोना से दम तोड़ने वाले एक मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर की लात-घूसों और चप्पलों तक से पिटाई कर दी। इस वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  

मामला मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। डॉक्टर की पहचान सीयूज कुमार सेनापति के तौर पर हुई है। कुछ यूजर्स ने वायरल वीडियो में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी टैग किया है। 

पीड़ित डॉक्टर ने बताया, 'मरीज के परिवारजनों ने मुझसे कहा कि उनके पेशेंट की हालत गंभीर है। जब मैं मरीज को देखने पहुंचा तो पाया कि वह पहले ही दम तोड़ चुका है। इसके बाद मरीज के परिवारजनों ने अस्पताल के फर्नीचर को तोड़ना-फोड़ना शुरू किया और मुझपर हमला कर दिया।' मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा है कि फ्रंटलाइन वर्करों पर इस तरह के क्रूर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने आरोपियों को सजा दिलवाए जाने की भी बात कही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की असम यूनिट ने इस हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की है और पुलिस को चिट्ठी लिख ऐक्शन की मांग की है।

admin
the authoradmin