बिहार

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीज का हुआ ऑपरेशन, 14 किलो का निकला ट्यूमर

14Views

पटना                          
आईजीआईएमएस में गायनी कैंसर विभाग में 69 वर्षीया महिला के ओवरी ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. संगीता पंकज के नेतृत्व में ऑपरेशन हुआ। इसमें पांच घंटे से अधिक का समय लगा और 14 किलो का ट्यूमर ओवरी से निकाला गया।

डॉ. संगीता ने बताया कि उक्त मरीज को कोरोना भी हुआ था। जब कोरोना संक्रमण से ठीक हुई तब उसका ऑपरेशन किया गया। अभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। ऑपरेशन की टीम में डॉ. ज्योत्सना रानी, डॉ. काव्या, डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ. केएच राघवेन्द्र व डॉ. संजीव कुमार शामिल थे।

admin
the authoradmin