लंदन
अगर आप कोरोना वायरस वैक्सीन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो शराब से दूरी बनाना आपके लिए जरूरी होने वाला है। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि शराब पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है। उन्होंने सलाह दी है कि एक दिन पहले या बाद में शराब पीने से वैक्सीन का असर कम हो सकता है। दरअसल, शराब पीने से शरीर में रहने वाले ऐसे सूक्ष्मजीवियों पर असर पड़ता है जो हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से हमारे शरीर को बचाते हैं। इसकी वजह से हमारे खून में मौजूद वाइट ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचता है। वाइट ब्लड सेल्स में मौजूद lymphocyte ही वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए ऐंटीबॉडी बनाते हैं।
एक्सपेरिमेंट में दिखा असर
इमर्जेंसी मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. रॉन्क इखारिया ने ब्लड सैंपल पर एक्सपेरिमेंट किया। शराब पीने से पहले और बाद में ये सैंपल लिए गए थे। उन्होंने पाया कि तीन गिलास शराब का असर साफ देखा गया जिनके कारण lymphocytes की संख्या 50 प्रतिशत कम हो गई थी। वाइट ब्लड सेल्स में 20-40% तक lymphocytes होते हैं।
वैक्सीन का फायदा नहीं
इम्यूनॉलजिस्ट प्रफेसर शीना क्रूकशैन्क का कहना है कि इसकी वजह से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सिनेशन के आसपास शराब से दूरी बनाकर रखें। Lymphocytes वे सेल होते हैं जो यह तय करते हैं कि वायरस जैसे हमलावर के खिलाफ कैसे लड़ना है।
दी जा रही है वैक्सीन
गौरतलब है कि ब्रिटेन में Pfizer और Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन दी जा रही है जबकि अमेरिका में Pfizer और Moderna की वैक्सीन दी जा रही है। भारत में एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन 'जाइकोव-डी' को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है।
You Might Also Like
पाकिस्तान में मूसलधार बारिश का कहर, कई ज़िले जलमग्न, बाढ़ का अलर्ट जारी
नई दिल्ली पाकिस्तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कई क्षेत्रों...
ट्रंप के टैरिफ से भारत नहीं, अमेरिका ही झेलेगा आर्थिक झटका
नई दिल्ली प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य शामिका रवि ने कहा है कि अमेरिका की तरफ से...
भारत को डबल झटका: ट्रम्प ने 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाकर टोटल ड्यूटी 50% की
वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर झटका दिया है। अमेरिकी सरकार ने भारत पर 25...
मरीज को लेने जा रहा मेडिकल प्लेन क्रैश हुआ, सभी सवारों की जलकर मौत
वाशिंगटन अमेरिका के उत्तरी एरिजोना के नवाजो नेशन में मंगलवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर उसमें आग...