Latest Posts

उत्तर प्रदेश

 कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले आखिर क्यों चले जाएं पाकिस्तान ?: सपा सांसद

8Views

 संभल  
संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी  पार्टी के सांसद डाक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि टेस्ट होने के बाद ही कोरोना वेक्सीन लगवाई जाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने भाजपा नेता संगीत सोम क उस बयान पर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि वैक्सीन का विरोध करने वाले पाकिस्तान चले जाएं। बर्क ने कहा कि वह जन्म से हिन्दुस्तानी हैं। जब बंटवारे के समय नहीं गए तो अब क्यों जाएंगे।

डॉ. बर्क ने कहा कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव की इस राय से इत्तेफाक रखते हैं कि अभी कोरोना का टीका नहीं लगाया जाना चाहिए। पहले यह देख लिया जाए कि इस टीके के लगने से कोई नुकसान तो नहीं। उन्होंने कहा कि हर आदमी को जान प्यारी है। वह सोचता है कि मैंने इस्तेमाल किया और कुछ हो गया तो क्या होगा। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वैक्सीन को टेस्ट कराए और जब संतोषजनक परिणाम हों तभी इस्तेमाल कराया जाये, क्योंकि कई जगहों से वैक्सीन के इस्तेमाल के नुकसान की रिपोर्ट आ रही है।

admin
the authoradmin