देश

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का ग्राफ भारत में भी बढ़ने लगा 

19Views

 नई दिल्ली 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्वार को दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चार और मिले हैं। भारत में कोरोना वायरस के खतरनाक स्ट्रेन दिन पर दिन पैर पसारते जा रहा है।  जिसके बाद देश में इन मरीजों की कुल संख्या 29 पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान महामारी को मात देने वालों की संख्या 23 हजार से अधिक रही। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20036 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 86 हजार से अधिक हो गई है। इसी दौरान 23181 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.83 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.०8 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3402 घटकर 2.54 लाख रह गए और इनकी दर 2.47 प्रतिशत रह गई। 

इसी अवधि में 256 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148994 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 191 घटकर 65381 हो गए है। वहीं मृतकों की संख्या 3072 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.92 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 161 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 540945 रह गई है। वहीं 18.28 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49521 हो गया है।

admin
the authoradmin