कोरोना रिपोर्ट पेहले पॉजिटिव, दोबारा हुई जांच तो 16 निकले निगेटिव, कोरोना टेस्ट पर उठे सवाल
मुंगेर
शिविर में 75 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की जांच की गयी। इसमें 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड में गुरुवार को उच्च विद्यालय ममई के छात्र-छात्रा व शिक्षक समेत कुल 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके बाद सभी संक्रमितों की जांच की गई तो उसमें से 16 लोग निगेटिव पाए गए। सिविल सर्जन का कहना है कि मानवीय भूल के कारण जांच रिपोर्ट में त्रुटि आई। प्रखंड के ममई गांव स्थित लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यालय ममई में गुरुवार को शिविर लगाया गया था।
इस पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन, बीडीओ अमित कुमार तथा अन्य जांच टीम असरगंज पहुंची। वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी असरगंज ललन कुमार सिंह के नेतृत्व में पॉजिटिव पाए गए छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों की दोबारा जांच की गई। इसमें सजुआ गांव के सात कोरोना पॉजिटिव छात्र- छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आयी एवं उनके परिवार के 23 सदस्यों की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी।
इसी दौरान ममई गांव के भी नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्र-छात्राओं की पुन: जांच की गयी। उन सभी की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। चौरगांव के छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक और आदेशपाल शेष बचे नौ छात्र-छात्राएं की जांच शुक्रवार को की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुन: जांच कराई जा रही है। इसमें सभी पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। वहीं उनके परिवार वालों की भी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। जबकि जांच किट सही है। लगता है जांच करने वाली टीम की मानवीय भूल का यह परिणाम है।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...