कोरोना निगेटिव होने के कितने दिन बाद लगेगा टीका, गाइडलाइन स्पष्ट नहीं – सिंहदेव
रायपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वैक्सीनेशन के तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टीकाकरण से जुड़ी शंकाओं पर सवाल पूछे।
सिंहदेव ने कहा, पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए उनका पंजीयन किया गया है। अब इनमें से कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। यह स्पष्ट गाइडलाइन नहीं दी गई है कि कोरोना निगेटिव होने के कितने दिनों बाद उन्हें टीका दिया जा सकता है। 14 दिन से तीन महीने तक की बात कही जा रही है, लेकिन इसमें स्पष्टता नहीं है। सिंहदेव ने इसके लिए स्प्ष्ट गाइडलाइन जारी करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने वास्तविक वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले स्पष्ट गाइडलाइन जारी हो जाने का भरोसा दिलाया।
सिंहदेव ने बताया, ड्राई रन के दौरान पिनकोड की समस्या भी देखने में आई है। उन्होंने बताया, कोविन एप में एंट्री के लिए पिनकोड अनिवार्य किया गया है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नया जिला बना है। उसका अलग पिनकोड नहीं बना है। ऐसे में वहां के लिए दूसरे तरह की व्यवस्था करनी होगी।
उन्होंने बताया, प्रदेश के 21 जिलों में यह ड्राई रन होना है। इसमें दूर-दराज का केंद्र भी शामिल है। सिंहदेव ने कहा, यह पूरी प्रक्रिया मतदान की तरह होनी है। टीका उन्हीं को लगेगा जिसका नाम सूची में होगा। लोगों में यह भ्रम न फैले की टीका सभी के लिए है, उसकी व्यवस्था की जा रही है। बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए भी गृह मंत्री और पुलिस विभाग से बात की गई है।सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में आवागमन की बड़ी असुविधा है। ऐसे क्षेत्रों में चुनाव के दौरान भी हेलिकॉप्टर की व्यवस्था करनी पड़ती है। वैक्सीनेशन के दौरान भी इसकी सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया, ड्राई रन के दौरान सुकमा और कोंटा जिले में मोबाइल कनेक्टिविटी की दिक्कत सामने आई। ऐसे में कोविन एप में एंट्री की वैकल्पिक गाइडलाइन आनी चाहिए।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...