Latest Posts

छत्तीसगढ़

कोरोना की दूसरी लहर पर मोदी सरकार ने सलाह और गाइडलाइन भी नहीं दी: CM भूपेश बघेल

6Views

नई दिल्ली
कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सलाह और गाइडलाइन भी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पूरे साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बातें की हैं लेकिन किया कुछ नहीं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना की सेकेंड वेव को लेकर राज्यों को पहले से ही सलाह क्यों नहीं दी गई और राज्यों को इस बारे में क्यों नहीं बताया गया। सीएम भूपेश बघेल ने रेमेडिसविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

सीएम भूपेश ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बात की है। उसी दौरान सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। '' क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही कोरोना की दूसरी लहर का अनुमान नहीं लगा सकते थे? इस सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, '' यह केंद्र सरकार की गलती है। मैं अन्य राज्यों को देखता हूं कि आखिर वहां क्या हो रहा है। लेकिन भारत सरकार के पास एक बड़ा सहूलियत है। वे ये देखते हैं कि विश्व स्तर पर कोरोना को लेकर क्या हो रहा है।
 

admin
the authoradmin