कोरोना की दूसरी लहर पर मोदी सरकार ने सलाह और गाइडलाइन भी नहीं दी: CM भूपेश बघेल
नई दिल्ली
कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सलाह और गाइडलाइन भी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पूरे साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बातें की हैं लेकिन किया कुछ नहीं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना की सेकेंड वेव को लेकर राज्यों को पहले से ही सलाह क्यों नहीं दी गई और राज्यों को इस बारे में क्यों नहीं बताया गया। सीएम भूपेश बघेल ने रेमेडिसविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
सीएम भूपेश ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बात की है। उसी दौरान सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। '' क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही कोरोना की दूसरी लहर का अनुमान नहीं लगा सकते थे? इस सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, '' यह केंद्र सरकार की गलती है। मैं अन्य राज्यों को देखता हूं कि आखिर वहां क्या हो रहा है। लेकिन भारत सरकार के पास एक बड़ा सहूलियत है। वे ये देखते हैं कि विश्व स्तर पर कोरोना को लेकर क्या हो रहा है।
You Might Also Like
राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा 17 मार्च से प्रारंभ
बलरामपुर राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी।...
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
75 साल बाद भी रौशनी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ये गांव
खैरागढ़ भारत जहां एक तरफ लगातार विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ का एक गांव आजादी के 75...
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...