कोरोना का प्रकोप पूरी तरह खत्म होने की कामना को लेकर गायत्री परिवार ने दी यज्ञ में आहुति
रायपुर
पिछले एक साल से विश्वभर में कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ है और भारत में भी यह विकराल स्थिति में था, अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। भारत और पूरे विश्व से यह महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाए, इस कामना को लेकर गायत्री परिजनों ने पांच कुंडीय यज्ञ में आहुति दी।
गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी सुखदेव देवांगन ने बताया कि दावड़ा कॉलोनी स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री परिजनों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ में विभिन्न संस्कार कार्य भी करवाए गए।
शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए यज्ञ करवाया गया। भक्तों ने शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए बारी-बारी से यज्ञ में आहुति दी। पिछले साल सात जनवरी 2020 को इसी स्थान पर 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसके एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एवं कोरोना महामारी के दंश से छुटकारा दिलाने, पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन, वातावरण का परिशोधन, समर्थ राष्ट्र निर्माण, वैचारिक उत्कृष्टता, समाज में छाई हुई विकृतियों को नष्ट करने तथा शक्तियों का संवर्धन के लिए यज्ञ किया गया। हर किसी ने विशेष तौर पर वैश्विक स्तर पर छाए हुए कोरोना वायरस की महामारी से शीघ्र ही निजात मिले की प्रार्थना की। यज्ञ में मुख्य रूप से ट्रस्टीगण प्रकाश दावड़ा, सन्मान सिंह, एमएस ठाकुर, मोहनलाल साहू सहित गायत्री परिजन शामिल हुए।
You Might Also Like
धमतरी जिले में 25 वर्षों की पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक प्रगति, 623 ग्राम एवं 3,265 बसाहटों में शत-प्रतिशत पेयजल उपलब्ध
विशेष लेख : रजत जयंती वर्ष 2025 पर विशेष धमतरी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी...
रायपुर : राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2024-25 हेतु 64 शिक्षक चयनित
रायपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य एवं सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024-25 हेतु...
महासमुंद : बलराम जयंती किसान दिवस पर प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी
महासमुंद कृषि के देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती को 29 अगस्त को जिले में किसान दिवस के रूप...
एमसीबी : ग्राम पंचायत मेरो की उचित मूल्य दुकान हेतु समितियों से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 11 सितम्बर तक
एमसीबी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चिरमिरी, जिला एमसीबी ब्लाक खड़गवां के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मेरो स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान...