कोरबा। प्रदूषण के चलते अविभाजित मध्यप्रदेश को रौशनी देने वाले 1976 में स्थापित राज्य के सबसे पुराने कोरबा स्थित विद्युत ताप संयंत्र को गुरुवार की रात 12 बजे से पूरी तरह से बंद हो गया। प्रदूषण अधिक होने के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राज्य सरकार से इसे बंद करने की सिफारिश की थी। करीब दो साल पहले इसकी 50-50 मेगावॉट की 4 इकाइयों को बंद किया जा चुका था। अब 120-120 मेगावॉट की भी इकाइयों को बंद कर दिया गया।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के सहयोग से 1976 और 1981 में कोरबा में विद्युत ताप संयंत्र की 120-120 मेगावाट की दो इकाइयों स्थापित की गई थीं। इसके बाद ही कोरबा को ऊर्जा नगरी के रूप में पहचान मिली। अपने 45 साल के इस सफर में प्लांट ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों को भी सेवाएं दी। अब दोनों इकाइयों से औसतन 90-90 मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा था।
छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा उत्पादन कंपनी लिमिटेड इन प्लांट्स को संचालित कर रही थी। पहले बंद 4 इकाइयों के स्क्रैप को 75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं अभी बंद हुए प्लांट्स के स्क्रैप का का सौदा नहीं हुआ है। दोनों प्लांट्स में 454 नियमित और 550 ठेका कर्मचारी कार्यरत थे। इनमें से 150 का हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कंपनी व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में ट्रांसफर किया गया है।
You Might Also Like
CRPF की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में दैनिक सामग्री
गरियाबंद गरियाबंद जिले में नक्सलियों के द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए सामग्रियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ...
रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को लाना है पहले पायदान पर : अरुण साव
रेशम कृषि मेला-सह-मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन रायपुर, उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण...
मुख्यमंत्री साय को कंवर समाज प्रतिनिधिमंडल ने दी बधाई एवं करमा तिहार के लिए आमंत्रण
रायपुर, जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री...
प्रदेश में रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
चालू खरीफ सीजन के लिए 7.12 लाख मीट्रिक टन यूरिया के विरूद्ध 6.39 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण...