कोरबा। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा है कि कोरबा में प्रारंभ होने वाला नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यों के संबंध में अधिष्ठाता डॉक्टर योगेन्द्र बडगईया से विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। डॉक्टर बडगईया ने कल राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल से कोरबा में सौजन्य मुलाकात कर चिकित्सा महाविद्यालय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर बडगईया ने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल को जानकारी दी कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 को जुलाई से प्रारंभ होने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रहा है। इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के भवन को चिकित्सा महाविद्यालय में परिवर्तन कर शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की योजना है इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। चिकित्सा महाविद्यालय के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि स्वीकृत हो चुकी है। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह चिकित्सा महाविद्यालय सामान्य चिकित्सा महाविद्यालय ना होकर उच्च गुणवत्ता का चिकित्सा महाविद्यालय होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि मरीजों को मिलने वाली सुविधा उनके पहुंच में हो। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात मिलना पूरे जिलेवासियो के लिये बहुत ही हर्ष का विषय है, इसके लिये उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार जताते हुए क्षेत्र के लोगो को पुन: बधाई दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय के प्रारम्भ होने से जिले में ही चिकित्सक तैयार होंगे जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश के विद्यार्थियो को मौका मिलेगा इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में शोध कार्य को एक उच्च गुणवत्ता युक्त मंच मिल सकेगा जिसमें नित नए शोध हों। उन्होने कहा कि नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएॅ अंतिम पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के पहुॅच में होगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
रायपुर, देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति...
रायपुर में स्थापित होगा अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की...
छत्तीसगढ़ में एक साथ दो कोर्स करने वाले छात्रों को HC से बड़ा झटका, कहा- परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने का नहीं है अधिकार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने की याचिका के मामले में एक अहम निर्णय दिया है। निर्णय में...
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...