Latest Posts

छत्तीसगढ़

कोयले को लेकर उद्योगपतियों की बैठक आज

रायपुर
दो साल का कोयला एक साथ लेने के लिए बनाए जा रहे दबाव को लेकर 15 जनवरी को उद्योगपतियों की बैठक कोल इंडिया कोलोकाता के उच्चाधिकारियों से होने जा रही है। इस संबंध में उद्योगपतियों का कहना है कि निश्चित रूप से बैठक में कोई न कोई नतीजा निकलेगा। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर तीन बजे भी इस संबंध में उद्योगपतियों की बैठक कोल इंडिया के अधिकारियों से हुई और इसमें भी दोनों के बीच सकारात्मक चचार्एं हुई।

गौरतलब है कि कोल इंडिया द्वारा दो साल का कोयला लेने का दबाव बनाया जा रहा था। इस पर उद्योगपतियों ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ ही प्रदेश के खनिज सचिव को भी पत्र लिखा था। उद्योगपतियों का कहना है कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है और इसका हल निकलना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। दो साल का स्टाक रख पाना किसी भी उद्योगपति के लिए काफी मुश्किल है। इस समय न तो बाजार में इतनी मांग है और न ही उद्योगों के पास इतनी जगह है कि वह स्टाक रख सकें।  छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि 15 जनवरी को होने वाली बैठक में इस समस्या का हल निकलने की उम्मीद है।

admin
the authoradmin