भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रदेश में संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एमसीए कॉलेजों का एकेडमिक इंस्पेक्शन कराएगा। इस दौरान कॉलेजों में कमी मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए संबद्धता तक समाप्त की जा सकती है। इंस्पेक्शन टीम कॉलेज में स्वच्छता और कॉलेजों को दिए गए आदेशों के पारिपालन में फोकस करेगा।
प्रदेश के कॉलेज एआईसीटीई और आरजीपीवी के मापदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके चलते आरजीपीवी ने कॉलेजों का एकेडमिक इंस्पेक्शन कराने का निर्णय लिया है। इस दौरान कॉलेजों में फैकल्टी, लैब और उनके इंस्टूमेंट के अलावा लाइब्रेरी की व्यवस्था को देखागा। इंस्पेक्शन टीम प्रदेश में संचालित 156 इंजीनियरिंग, 114 फार्मेसी और 50 एमसीए कॉलेजों को देखेगी। टीम उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर आरजीपीवी के सुपुर्द करेगी। इसके बाद आरजीपीवी कॉलेजों पर सख्त करते हुए उनकी संबद्धता तक निरस्त कर सकता है।
इंस्पेक्शन टीम कॉलेजों पर पांच अन्य स्थानों पर फोकस करेगा। इसमें गंदे पानी का निस्तार, कचरे को उचित स्थान पर फेंकने के इंतजाम, पॉलीथिन का उपयोग, पौधारोपण और कागज के दोबारा उपयोग के साथ कैंटीन की स्वच्छता पर नजर रहेगा। उक्त पांच बिंदुओं को इंस्पेक्शन टीम अपनी जांच रिपोर्ट में जिक्र करेगी। क्योंकि इस संबंध में कार्यपरिषद में निर्णय कर कॉलेजों से पालन कराने के आदेश तक जारी हो चुके हैं।
आरजीपीवी कल से बीटेक, बीफार्मा और बीई की पांच और छठवें सेमेस्टर की लेगा, जो 17 फरवरी तक चलेंगी। पांचवें और छठवें सेमेस्टर के एग्जाम विद्यार्थी के एकाउंट में भेजे जाएंगे। तीन घंटे में आंसर लिखकर उत्तरपुस्तिका को परीक्षा केंद्र या पोर्टल एकाउंट में स्कैन कर जमा करना होगी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह दस से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक की रखी गई है। इसलिए विद्यार्थी रात आठ बजे तक कॉलेजों में पहुंचकर कॉपी जमा कर पाएंगे। विद्यार्थी किन्हीं कारणों से अपनी परीक्षाएं घर बैठै नहीं दे पा रहे हैं, तो अपने कॉलेज पहुंचकर परीक्षाएं दे सकते हैं। परीक्षा देने के लिए उन्हें आरजीपीवी द्वारा कॉपियां आवंटित की जाएंगी। परीक्षा देने के लिए कॉलेज पूरा इंतजाम करेगा।
You Might Also Like
ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 14 साल से बिना लाइसेंस के चल रहा सरकारी ब्लड बैंक, अभी तक नहीं हुआ रिन्यू
ग्वालियर ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के बीचोबीच 14 साल से बिना लाइसेंस के...
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बस, इस हादसे में केबिन में बैठे यात्री गिरे, एक दर्जन से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर
छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में गुरुवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई।...
इंदौर में नकली पुलिस समझकर शराबियों ने एसआई को पीटा, जबरदस्ती कार में बंधक बनाकर एसआई को थाने ले आए आरोपित
इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम से मिले फोर्स के साथ संदेहियों को तलाश रहे एसआई की शराबियों ने पिटाई कर दी।...
लोकायुक्त की पूछताछ में नहीं खुला सौरभ का मुंह, अब नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही लोकायुक्त
भोपाल 54 किलो सोना, ढाई क्विंटल चांदी और करोड़ों रुपए की काली कमाई का 'मालिक' परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही...