कॉमेडियन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बनाया था जोक, फैन्स के विरोध पर मांगी माफी
मुंबई
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मजाक करने पर कॉमेडियन डेनियल फर्नांडीज ने माफी मांगी है। सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के विरोध के बाद डेनियल ने माफी मांगी है। 11 जनवरी को ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में कॉमेडियन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत, मीडिया कवरेज और रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी जैसे मसलों पर तंज कसा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने इसकी आलोचना की थी। यही नहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर रिपोर्ट भी किया गया था। इसके बाद अब डेनियल फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया है और कहा कि उनसे कुछ तथ्यात्मक गलतियां हुई हैं। हालांकि डेनियल का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं। डेनियल के वीडियो पर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा था, 'सबसे बुरी बात यह है कि तुम्हारे जैसे स्टैंड-अप कॉमेडियन एक दुखद घटना पर भी जोक बना रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जोक बनाने के लिए इस वीडियो को रिपोर्ट करें और डिसलाइक करें।'
डेनियल ने अपने बयान में लिखा है, 'हाल ही में मेरे एक स्टैंडअप वीडियो पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स आपत्ति जताई थी। कई लोगों ने माफी की भी मांग की थी। मैं इस बात से सहमत हूं। एक कॉमेडियन के तौर पर मेरा सिर्फ यही उद्देश्य रहता है कि लोगों का मनोरंजन किया जा सके। कई बार ऐसा हो सकता है कि इस प्रयास में मुझसे कुछ गलती हो जाए।' डेनियल फर्नांडीज ने कहा, 'मैं इसमें अपनी एक गलती स्वीकारता हूं कि मैंने कि रिया चक्रवर्ती को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। यह गलत था। उन्हें बेल पर रिहा किया गया है। मैंने गलती से पुणे के शो में उन्हें बरी किए जाने की बात कह दी थी। मैं इस बात को वापस लेता हूं और उन लोगों से माफी मांगता हूं, जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसके अलावा वीडियो से मेरे कुछ जोक्स को हटाया गया है। मैं जल्दी ही नया वर्जन अपलोड करूंगा।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बीते साल जून में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सीबीआई, एनसीबी समेत कुल तीन एजेंसियां उनकी मौत के मामले की जांच कर रही हैं।
You Might Also Like
‘यूरोप भी सस्ता लगता है…’ बेंगलुरु में 70 हजार किराया और 5 लाख डिपॉजिट देख भड़के लोग
बेंगलुरु बेंगलुरु में घरों का किराया और सिक्योरिटी डिपॉजिट जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसने एक बार फिर बहस...
PM मोदी की डिप्लोमेसी से बदला वर्ल्ड ऑर्डर, US एंबेसी की पोस्ट पर छिड़ी चर्चा
नई दिल्ली चीन में SCO शिखर सम्मेलन के बैनर तले जब दुनिया की तीन महाशक्तियां मिल रही हैं तो इसका...
सितंबर में सामान्य से ज्यादा बरसात, किसानों को इन फसलों पर रखनी होगी नजर
नई दिल्ली अगस्त का पूरा महीना देश के विभिन्न राज्यों के लिए मॉनसूनी बारिश से भीगा रहा तो वहीं कई...
सूरत की कपड़ा मिल में धमाका, भीषण आग से 2 मजदूरों की मौत, 22 घायल
गुजरात सूरत के पलसाना इलाके के जोलवा गांव में सोमवार को एक कपड़ा मिल में भीषण हादसा हो गया। मिल...