कैपिटल इमारत हिंसा: ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को किया स्थायी रूप से बंद
वॉशिंगटन
कैपिटल इमारत हिंसा के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। ट्विटर ने कहा कि भविष्य में और हिंसा की आशंका जताते हुए उसने ये कदम उठाया है।
ट्विटर ने कहा कि ट्रंप के अकाउंट से किए गए ट्वीट के करीबी अवलोकन के बाद हमने पाया कि उन्हें किस तरह से लिया जा रहा था। आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। निजी अकाउंट बंद होने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया, लेकिन इसे कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया। इसके अलावा ट्विटर ने टीम ट्रंप (@TeamTrump) नाम के एक अकाउंट को भी बंद कर दिया है।
इससे पहले ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके अकाउंट को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
कैपिटल भवन में हिंसा वाले दिन ट्विटर ने ट्रंप से वे तीन ट्वीट भी डिलीट करने को कहा था जिन्हें इस हिंसा का मुख्य कारण बताया जा रहा था। ट्विटर ने ट्रंप का एक वीडियो भी हटा दिया था जिसमें वह अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
हिंसा वाले दिन दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कहा था कि यह फैसला अमेरिका की राजधानी में इस सप्ताह हिंसा को बढ़ावा देने की उनकी कोशिशों के कारण लिया गया है। इससे पहले ट्विटर और इंस्टाग्राम ने भी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के अकाउंट बंद कर दिए थे।
You Might Also Like
नासा सेंटर से शुभांशु शुक्ला ने दिखाई एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग की कठिन झलक
न्यूयॉर्क भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एस्ट्रोनॉट्स की कड़ी ट्रेनिंग की एक झलक दिखाई है। उन्होंने नासा के मल्टी-एक्सिस...
ट्रंप सलाहकार के बयान पर मचा घमासान, कांग्रेस नेता भी बोले- ब्राह्मणों को मिला फायदा
वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी के ब्राह्मणों को लेकर किए गए दावों पर कांग्रेस नेता उदित राज सहमति...
यमन में हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र स्टाफ को बनाया बंधक, भड़के विद्रोही बोले- वजह गंभीर
सना यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के दफ्तरों में ही बोल दिया। इन विद्रोहियों ने यूएन के...
गाजा से 20 लाख लोगों को हटाने की योजना, लौटने पर ट्रंप फ्लैट का ऑफर; जानें तैयारी
गाजा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और इजरायल ने मिलकर गाजा को लेकर प्लान तैयार किया है। इस प्लान की काफी चर्चा...