रायपुर
कन्फेडरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वर्ष 2021 को देश भर में भारतीय व्यापार सम्मान वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत देश भर में बड़े पैमाने पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कैट की यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल एवं आत्मिर्भर भारत को गाँवों और कस्बों तक मूर्तरूप देने तथा वही दूसरी ओर भारत के 7 करोड़ व्यापारियों द्वारा देश के लोगों को विपरीत परिस्थितियों में एवं बिना किसी सरकारी सहायता के सभी सामान मुहैय्या कराये जाने से देश की अर्थव्यवस्था में उनके महत्वपूर्ण रोल को रेखांकित करना है। कैट से सम्बंधित देश भर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन इस अभियान में हिस्सा लेंगे।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया की वर्ष 2021 को भारतीय व्यापार सम्मान वर्ष के रूप में देश भर में बेहद उत्साह से मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की एक बड़ी श्रंखला तय की गई है। कैट इस वर्ष मुख्य रूप से देश के ई कॉमर्स व्यापार को विदेशी कंपनियों के चंगुल से मुक्त कराने तथा देश के रिटेल व्यापार को भारतीय सामान पर आधारित रखने का एक बड़ा कार्यक्रम वर्ष भर चलाएगा तथ दूसरी ओर 10 जून 2020 से शुरू हुए अपने चीनी सामान बहिष्कार अभियान के अंतर्गत इस वर्ष के अंत तक चीन से भारत आने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की कमी करने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा । इसके साथ ही ई कॉमर्स पालिसी ,नेशनल रिटेल ट्रेड पालिसी, केंद्र एवं सभी राज्यों में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, जीएसटी कर प्रणाली का सरलीकरण और व्यापारियों की उसकी पालना के बोझ को कम करना, व्यापारियों के लिए एक पृथक आय कर स्लैब बनाना देश के सभी जिलों में अधिकारियों एवं व्यापारियों की एक संयुक्त समिति का गठन, फूड सेफ्टी स्टैण्डर्ड एक्ट को देश की जमीनी हकीकत से जोड?ा आदि विषय इस वर्ष प्रमुखता से उठाये जाएंगे और उन पर निर्णय कराया जाएगा।
You Might Also Like
रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कोण्डागांव व फरसगांव में शासकीय अस्पतालों का किया निरीक्षण
रायपुर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज कोंडागांव जिले के प्रवास...
एमसीबी : अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश
एमसीबी: अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें, त्वरित समाधान के दिए निर्देश अपर कलेक्टर ने एमसीबी में की जनसुनवाई,...
रायपुर : अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति
रायपुर राज्य शासन द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा में स्थित अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण कार्य...
हिंसक वन्यप्राणियों द्वारा जनहानि, फसल हानि के प्रकरणों का संवेदनशीलता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री श्री साय ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यों की समीक्षा की रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय...