उज्जैन
अवैध शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की गई है| उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, ड्रग इंस्पेक्टर और औषधि विभाग ने नागझिरी स्थित ओमकार केमिकल पर छापामार कार्रवाई की केमिकल फैक्ट्री में जहरीली शराब बनाने में उपयोग होने वाला मेथेनॉल तय मात्रा से अधिक मात्रा में मेथेनॉल मिला | वहीं जिला कलेक्टर से मिलने वाला लाइसेंस भी नहीं दिखा सका|
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के नागझिरी स्थित ओमकार केमिकल फैक्ट्री पर आज जिला प्रशासन औषधि विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कार्यवाही की| फैक्ट्री में भारी मात्रा में मेथेनॉल केमिकल मिला जो जहरीले पदार्थ या शराब बनाने के काम आता है| इसके अलावा और भी केमिकल प्रशासन की टीम ने जप्त किए हैं| फैक्ट्री संचालक के पास इन घातक और जहरीले केमिकल को बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा आवंटित लाइसेंस भी नहीं था और मौके पर फैक्ट्री में सुरक्षा प्रबंध भी नहीं किए गए थे | प्रशासन की टीम ने केमिकल जप्त किए हैं और फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की है|
जांच के बाद फैक्ट्री संचालक पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी| इस कार्यवाही में फैक्ट्री से 8700 लीटर मेथेनॉल , 10 हजार लीटर एसिटोन और 1 हजार लीटर क्लोरोफॉर्म जप्त किया गया है| ओमकार केमिकल दवाइयों का रॉ मटेरियल बनाने वाली संस्था है| लेकिन यहाँ का परिसर अत्यंत दूषित और आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया । फेक्ट्री के बॉयलर और टैंक से दवाइयों का रिसाव होता पाया गया। किसी भी कर्मचारियों के पास सुरक्षा किट इत्यादि नही पाई गई है। जांच के दौरान 8700 लीटर मेथेनॉल पाया गया जिसकी एम.पी. पॉयजन रूल्स के तहत कोई अनुज्ञप्ति मोके पर फेक्ट्री मालिक द्वारा प्रस्तुत नही की गई।
मेथेनॉल का उपयोग विगत दिनों जहरीली शराब बनाने में होना पाया गया है। इसी तरह 10000 लीटर एसीटोन और 1000 लीटर क्लोरोफार्म भी पाया गया जिसके लिए एम.पी. पॉयजन रूल्स के तहत अनुज्ञप्ति आवश्यक हैं। बगैर अनुज्ञप्ति भण्डार होने से मोके पर भण्डारित मेथेनॉल, क्लोरोफार्म और एसीटोन जप्त किया गया। फेक्ट्री मालिक को सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गए।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 5 अगस्त को खिलाड़ियों का करेंगे सम्मान
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण एवं 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक...
भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भगवान गणेश सबके...
रक्षाबंधन से पहले बहनों को सरकार का उपहार, इस दिन खाते में आएंगे ₹1500
भोपाल मध्यप्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ...
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान: ‘कश्मीर से आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रदेश में आतंकवाद को लेकर विवादास्पद बयान...