छत्तीसगढ़

केपीएस का पीआरओ भी हुआ आॅनलाइन ठगी का शिकार

रायपुर
आए दिन ठगी के समाचार पढ?े के बाद भी लोग उसके जालसाल में फंस ही जाते हैं। ताजा मामले में केपीएस स्कूल के पीआरओ सुनील त्रिपाठी भी आॅनलाइन ठगी के शिकार हो गए और उसके ठगों ने तीन बार में 99,999 रुपये ठग लिए। फिलहाल मुजगहन पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

मुजगहन थाना पुलिस को प्रार्थी सुनील त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर 9144658894 से उनके नंबर में फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फोन पे कस्टमर केयर से होना बताया। उसने कहा कि आप दो साल से फोन पे चला रहे हैं। अपने फोन पे से मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज करते हैं आपको कैश बैक 999 रुपये मिले हैं। इसके बाद उसने कहा कि फोन पे आॅप्शन में जाकर जैसे-जैसे बोला हूं वैसा ही करते जाएं। सुनील भी वैसे ही करते गए। अज्ञात फोन धारक ने कहा कि आधे घंटे के बाद पैसा आ जाएगा। इसके बाद सुनील के खाते से तीन किस्तों में क्रमश: 44,441 रुपये, 19,988 रुपये और 35,570 रुपये कुल मिलाकर 99,999 रुपये कट गए।

admin
the authoradmin