देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा, बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी आज इसी जिले में

8Views

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और राज्य का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में हैं और वो कई अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे, इसी जिले में गुरुवार को ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह कोलकाता के भारत सेवाश्रम संघ के दफ्तर में पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा की और सभी लोगों से मुलाकात की. अमित शाह ने यहां सेवाश्रम के संतों और अन्य अधिकारियों के साथ आश्रम का दौरा भी किया.

भारत सेवाश्रम संघ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब देश को सबसे अधिक जरूरत थी, तब इसकी स्थापना की गई थी. अमित शाह ने बताया कि वो बचपन से ही भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े हैं. आश्रम की ओर से लोगों में सेवा के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई है. गृह मंत्री ने कहा कि इसी आश्रम की प्रेरणा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल का मुद्दा उठाया, वरना आज से बंगाल भी बांग्लादेश में होता.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती शाम ही बंगाल पहुंच गए हैं और गुरुवार को वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यहां पर ही देर शाम को अमित शाह का रोड शो होना है.

अमित शाह अपने इस दौरे पर दक्षिण 24 परगना के नामखाना में हिन्दू शरणार्थी के घर दोपहर का भोजन करेंगे. बंगाल में अमित शाह के पिछले दौरे के बाद एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट से जुड़ा मसला गर्मा गया है. ऐसे में इसी को धार देने के लिए बीजेपी अब आक्रामक मोड में आ गई है. अमित शाह हिन्दू शरणार्थी सुब्रत बिश्वास के घर लंच करेंगे.

ममता बनर्जी भी आज इसी जिले में
बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी गुरुवार को इसी जिले में रहेंगी. ममता बनर्जी आज डायमंड हार्बर विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगी. ये इलाका ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का है. बीजेपी की ओर से लगातार अभिषेक बनर्जी को लेकर निशाना साधा जा रहा है.

admin
the authoradmin