देश

किसी भी समारोह में भाजपा नेताओं को न्यौता दिया तो मिलेगा ये दंड: नरेश टिकैत 

9Views

नई दिल्‍ली
भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन के गढ़ सिसौली स्थित किसान भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस पंचायत में हजारों की संख्‍या में किसानों ने सहभागिता की। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने सभी के लिए शख्‍त फरमान जारी किया। नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर अपना गुस्‍सा दिखाया और जमकर अपनी भड़ास निकाली। इसके साथ ही नरेश टिकैत ने कहा कि कोई भी भाई किसी भी गांव में भाजपा नेताओं को किसी भी समारोह जैसे शादी, तेरहवीं के लिए निमंत्रण नहीं देगा। 

उन्‍होंने ये भी तुगलती फरमान जारी किया कि अगर कोई भी आदमी ऐसा करता पाया गया तो तो उसे अगले दिन अपने घर पर 100 लोगों का खाना बनवाया जाएगा। ये कार्य उसे दंड स्‍वरूप करना होगा। उन्‍होंने कहा किसान आंदोलन अब हमारे मान-सम्‍मान की लड़ाई हो गया है। यह हमारी पगड़ी की लड़ाई है। हमें अपनी जमीन बचानी है, अपनी इज्‍जत बचानी है। इसलिए इस आंदोलन को और भी मजबूती के साथ लड़ने का काम करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि इस आदेश या सलाह पर विचार करें। 

उन्‍होंने कहा इसके बारे में हमें बताएं अगर वो ऐसा करते हैं जो अगले दिन उस व्यक्ति (जो एक निमंत्रण भेजता है) को 100 लोगों के लिए भोजन भेजना होगा। उन्‍होंने कहा अगर वे (भाजपा नेता) उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, तो वे भारतीय किसान यूनियन और हम पर आरोप लगाएंगे। तो मैंने कहा कि उन्हें अपने घरों में खुश रहना चाहिए। आप चाहें तो इसे बहिष्कार मान सकते हैं।

admin
the authoradmin