Latest Posts

छत्तीसगढ़

किसान के घर से 31.50 लाख जब्त कर पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपे

13Views

बालोद
बालोद जिले के गिधाली गांव से पुलिस ने एक किसान के घर से 31.50 लाख रु पये नगद जब्त कर आयाकर विभाग को सौंप दिये जिस पर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार यह पूरा मामला बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिधाली गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में रहने वाले किसान नीतेश कुमार धनकर के यहां नगदी रखी हुई है। इसी अआधार पर पुलिस ने  नीतेश कुमार के यहां  छापा मारा । पुलिस ने नीतेश के घर से 31.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। नीतेश यह रकम सूटकेस में रखी थी। इतनी बड़ी राशि को घर में रखे जाने के बारे में पुलिस ने नीतेश से जब पूछताछ की तो वह इसके बारे में पुलिस को संतोष जनक जवाब देने के बजाय गुमराह करता रहा। पुलिस ने किसान नीतश के याह ंसे जब्त की गई राशि को आयकर विभाग को सौंपते दी जिसके बाद आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जा रही है।

admin
the authoradmin