देश

किसानों से बात के लिए सरकार तैयार, मंडियों को भी मजबूत करेगी सरकार

14Views

नई दिल्ली

मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बार कैबिनेट ब्रीफिंग गुरुवार शाम को हुई। इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रेस के सामने सरकार कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इमरजेंसी हेल्थ पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 23100 करोड़ रुपए की रकम कोरोना की तीसरी वेव से निपटने में मददगार होगी। नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि कानून रद्द करने को छोड़कर हम किसानों के मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का हित भारत सरकार के लिए सर्वोपरि है. । उन्होंने कहा कि मंडियां खत्म नहीं होंगी बल्कि इन्हें और मजबूत किया जाएगा। एक लाख करोड़ मंडी के जरिए किसानों तक पहुंचेगा।  

हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि एम्बुलेंस के लिए भी इस पैकेज में व्यवस्था है. दवाइयों की किल्लत रोकने के लिए हर जिले में 1 करोड़ की दवाई का बफर स्टॉक रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से COVID के खिलाफ लड़ना है. कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकारों की हर संभव मदद करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है.

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नारियल की खेती को बढ़ाने के लिए हम नारियल बोर्ड अधिनियम में संशोधन कर रहे हैं. नारियल बोर्ड का अध्यक्ष एक गैर-सरकारी व्यक्ति होगा. वह किसान समुदाय से होगा, जो खेत के काम को जानता और समझता है.

थर्ड वेव से निपटने को खास पैकेज
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहली लहर के दौरान जारी किए गए कोरोना पैकेज का पूरी तरह से इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना पैकेज से ही चार लाख से ज्यादा आक्सीजन सपोर्टेड बेड बने हैं। साथ ही 10111 डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना भी इसी फंड से की गई है। उन्होंने अगले नौ महीनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी का योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा ​कि यह मैक्सिमम टाइम ड्यूरेशन है, हमारी कोशिश होगी अगले दो से तीन महीनों में इस पर एक्शन प्लान हो।

 

admin
the authoradmin