मनोरंजन

किसानों ने रोकी जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग

7Views

चंडीगढ़
पंजाब के पटियाला जिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग किसानों के एक समूह ने कुछ देर के लिए रोक दी. किसानों ने जाह्नवी कपूर से तीन कृषि सुधार कानूनों पर उनके विरोध के पक्ष में बयान देने की मांग की है. यह दूसरी बार है जब पटियाला में फिल्म की शूटिंग रोकी गई. इससे पहले, इस फिल्म की शूटिंग को फतेहगढ़ साहिब जिले में बाधित किया गया था.

शूटिंग पटियाला में पंजाब बाग इलाके के पास हो रही थी. प्रदर्शनकारी किसानों ने जोर देकर कहा कि जाह्नवी कपूर को उन किसानों के समर्थन में बयान देना चाहिए जो नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हमने उन्हें पहले ही बता दिया था कि वे फिल्म की शूटिंग यहां नहीं होने देंगे. लेकिन उन्होंने फिर भी शूटिंग की. हमने इसे आज फिर से रोक दिया.'

उन्होंने कहा, 'हमें किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. यदि वह (एक्ट्रेस) केवल एक बार किसानों के समर्थन में एक बयान दे देती हैं, तो हम शूटिंग करने देंगे.' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि बाद में इसे बहाल कर दिया गया.

इससे पहले 23 जनवरी को, किसानों के एक समूह ने पटियाला में इस फिल्म की शूटिंग रोक दी थी. इस महीने की शुरुआत में, फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठान में भी किसानों ने एक्ट्रेस से उनके पक्ष में बयान देने की मांग को लेकर फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी. गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान कई हफ्तों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, जो नए कृषि कानूनों को निरस्त करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

admin
the authoradmin