किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने खड़ी की ‘कांटों की दीवार’, राहुल बोले- ‘दीवार नहीं, पुल बनाइए’
नई दिल्ली।
कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच फिलहाल सहमति बनती हुई नजर नहीं आ रही है। पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे किसान संगठन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और साफ तौर पर ऐलान किया है कि जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी नहीं होगी। वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग करते हुए सड़क पर मोटी-नुकीली कीलें लगा दी हैं। दिल्ली पुलिस के इस कदम को लेकर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं थी, जिसके बाद पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। पुलिस ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सड़कों पर लोहे की नुकीली सरिया लगा दी हैं और साथ ही बड़े-बड़े डिवाइडर सड़क पर खड़े करते हुए उनके बीच सीमेंट भर दिया है। इससे पहले सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि आने वाली 6 फरवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए सड़कों को ब्लॉक किया जाएगा। वहीं, किसानों के मुद्दे को लेकर आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। हालांकि भाजपा की पंजाब इकाई ने इस सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने से इंकार किया है।
You Might Also Like
मध्य भारत का पहला सरकारी संस्थान बना रायपुर मेडिकल कॉलेज में M.Ch. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी कोर्स को मिलीं 3 सीटें
रायपुर राजधानी रायपुर से एक बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य द्वारा संचालित पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (पं. जेएनएम) मेडिकल कॉलेज...
पुलिस मुख्यालय में मेडिकल बिल के नाम पर फर्जीवाड़ा, तीन पुलिसकर्मियों ने निकाले 76 लाख रुपए
भोपाल पुलिस मुख्यालय में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर 76 लाख रुपए के फर्जी मेडिकल बिल भुगतान का आरोप लगा है।...
स्कूटी खरीदने के लिए सभी जिलों को राशि भेजी गई है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रावीण्य सूची के बच्चों को स्कूटी का वितरण...
भारत परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2031-32 तक 22,480 मेगावाट तक विस्तारित करेगा : डॉ. जितेंद्र सिंह
नईदिल्ली भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता वर्तमान में 8,180 मेगावाट है, जिसे 2031-32 तक 22,480 मेगावाट तक विस्तारित करने की...