भोपाल
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। किसान 25 फरवरी तक पंजीयन करा सकेंगे।
सरकार ने पहले एमएसपी पर गेहूं उपार्जन के लिए 20 फरवरी आखिरी तारीख निर्धारित की थी। किंतु समर्थन मूल्य पर गेहूं व चने के उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों द्वारा लगातार सर्वर डाउन और साइट की धीमी गति की शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद शिवराज सरकार ने एमएसपी पर गेहूं उपार्जन के पंजीयन की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा दी है।
बता दें कि करीब 58 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोवनी हुई है। खाद विभाग के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है की खरीदी काफी अच्छी होने की संभावना है। इससे पहले गेहूं खरीदी को लेकर सरकार ने नया फैसला लिया है। जिसके मुताबिक सरकार खरीदी के लिए गोदाम संचालकों को विकल्प के रूप में जगह दी जाएगी। गोदाम संचालक सरकार के लिए पंजीयन का कार्य करेंगे। इसके लिए गोदामों का चयन किया जाएगा।
फसलों के अधिक भंडारण के लिए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। हालांकि इसके लिए गोदाम संचालकों को गेहूं खरीदी से पहले पंजीयन करवाना पड़ेगा। किसानों की सुविधा के लिए इस पर गेहूं खरीदी के लिए 4530 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 22 मार्च से एमएसपी पर गेहूं की खरीदी की जाएगी। एमएसपी पर गेहूं खरीदी प्रति क्विंटल 1975 रुपए तय की गई है।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...