छतरपुर
दिल्ली की सीमाओं पर हरियाणा पंजाब सहित देश के कई राज्यों के किसानों द्वारा पिछले 40 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन अब देश भर में फैलने लगा है। अब तक मप्र में खामोश इस आंदोलन की आग अब छतरपुर में सुलगने लगी है। ग्रामीण अधिकार संगठन ने छतरपुर में एक किसान ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत करते हुए आगामी 7 दिनों तक गांव-गांव में चौपालें लगाने योजना शुरू कर दी है।
13 जनवरी को कई किसान छतरपुर के छत्रसाल चौक पर अनशन पर बैठेंगे। शुक्रवार को ग्रामीण अधिकार संगठन के नेता अमित भटनागर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान अपने-अपने गांव से टैÑक्टर लेकर छतरपुर पहुंचे। छतरपुर में हाथों में तख्तियां लेकर केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध किया और फिर बड़ामलहरा, बिजावर क्षेत्र की ओर निकल गए। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अमित भटनागर ने कहा कि किसानों ने आगामी 7 दिनों की योजना बनाई है। योजना के तहत हम सभी किसान जिले की 10 तहसीलों का भ्रमण कर रात्रि चौपालें करेंगे। किसानों को कृषि कानून में किए गए संशोधनों के खतरे समझाएंगे। 13 जनवरी को किसानों का एक काफिला छतरपुर पहुंचेगा और छत्रसाल चौक पर अनशन किया जाएगा।
इस आंदोलन में शामिल किसान अपने ट्रैक्टरों पर अपना राशन लेकर भी चल रहे हैं। दिल्ली में चल रहे आंदोलन की तर्ज पर भटनागर ने बताया कि छतरपुर में भी किसान आत्मनिर्भर रूप से इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन गांव में रात्रि चौपाल करेंगे वहां अपना भोजन स्वयं बनाएंगे और 7 दिनों तक इसी राशन के बलबूते पर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के खतरे बुन्देलखण्ड के किसानों को भी नुकसान पहुंचाएंगे लेकिन उन तक जागरूकता लाना जरूरी है ताकि उक्त कानून के खिलाफ बुन्देलखंड का किसान भी खड़ा हो सके।
यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अक्षय त्रिवेदी व विधानसभा अध्यक्ष नरेश पटेल के नेतृत्व में सभी कार्यकतार्ओं ने गांधी स्मारक पहुंचकर 2 मिनिट का मौन धारण करते हुए किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अक्षय त्रिवेदी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तो यूथ कांग्रेस व्यापक आंदोलन करेगी। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव नितिन खरे, विशाल मिश्रा, अवधेश प्रताप सिंह, आदर्श रावत, सिद्धार्थ मोहन द्विवेदी, विशाल रावत, साहिल खान, आयुष शर्मा, आदर्श रावत, ईशान खान, आयुष शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, आदित्य शुक्ला, हेमेंद्र सिंह, पंकज खरे, विशाल रावत आदि उपस्थित रहे।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...