छत्तीसगढ़

किसानों के लिए एनएसयूआई ने भेजा धान और पैसा, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

रायपुर
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए छत्तीसगढ़ के एनएसयूआई कार्यकतार्ओं ने सोमवार को धान और कुछ पैसे भेजे, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मौजूद थे।

मुख्यमंत्री निवास से हरी झण्डी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकतार्ओं ने राज्य के लगभग 1000 मंडियों में जाकर एक र्स्पया और धान एकत्रित किया गया और आज इसे दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों के लिए रवाना रवाना किया गया क्योंकि इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ के किसान पर उनके साथ शामिल है। प्रदेश के हर जिले से 53,009 किलों धान और 66500 र्स्पया जुटाया गया था।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि पांच जनवरी से प्रदेश भर में एनएसयूआई के कार्यकतार्ओं के द्वारा जिला स्तर, ब्लाक स्तर पर एक र्स्पया, एक पैली धान एकत्रित करना शुरू किया गया था। 14 जनवरी तक समस्त जिलों में अभियान निरंतर चलाया गया। 15 जनवरी को विभिन्न मंडी, ग्राम, पंचायत क्षेत्र से एकत्रित धान एवं सहयोग राशि को समस्त जिला मुख्यालयों में एकत्रित किया गया। 16 जनवरी को एकत्रित धान एवं राशि को प्रदेश मुख्यालय लाया गया।

शर्मा ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा भंडारा कराया जा रहा है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद हमें आवश्यक सामग्री की लिस्ट उपलब्ध कराई गई है। इनमें डिस्पोजल प्लेट, ग्लास, चम्मच, टी-कप, पानी बोतल, तेल, घी, डालडा, चावल,दाल, चना, बिस्किट को ट्रकों में भरकर आज दिल्ली के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निखिल द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, कोमल अग्रवाल, महासचिव आदित्य भगत, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, अख्तर अली, शान मोहम्मद, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा, अजय साहू, अमित शर्मा, तुषार गुहा, सौरभ सोनकर, विनोद कश्यप, संकल्प मिश्रा, निखिल बंजारी, प्रशांत गोस्वामी, विकास राजपूत, केशव सिन्हा मौजूद रहे।

admin
the authoradmin