वाशिंगटन
काबुल एयरपोर्ट के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से भीड़ पर किए गए हमले में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा जख्मी हैं । पेंटागन ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए हैं तो वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है। तो वहीं व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि 'काबुल में आतंकवादी हमलों में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा।' व्हाइट हाउस ने ये भी कहा कि पिछले 24 घंटे में 13,400 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है।
विस्फोट करने वालों को हम माफ नहीं करेंगे
जबकि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि विस्फोट करने वालों को हम माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं, इसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी। उन्हें कहीं से भी ढूंढ़कर मारेंगे। हालांकि इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन ने ये भी कहा कि हमे तालिबान और ISIS के बीच के कनेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं।
हालांकि कल देर रात तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस बारे में बयान जारी करके कहा कि ये एक आतंकवादी कृत्य है। हमने पहले ही इस हमले का शक जता दिया था। साथ ही अमेरिकी अधिकारियों को ISIS के इस संभावित हमले की जानकारी भी दे दी थी। उन्होंने आगे कहा कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही वो अफगानिस्तान को आतंकवादियों का ठिकाना नहीं बनने देगा।
क्या है ISIS-K यानी खोरासान ग्रुप?
आपको बता दें कि साल 2012 खोरासान इलाके में कुछ लड़ाकों ने ईरान, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान के बार्डर पर एक संगठन बनाया था, जो कि आजादी के नाम पर हमले किया करता था और दो साल के अंदर ही आंतक का पर्याय बन गया। साल 2014 में ये संगठन ISIS केा साथ मिल गया और इसका नाम ISIS-K यानी खोरासान गुट पड़ गया, जो कि इस वक्त काफी खतरनाक संगठन में जाना जाता है, इसका साउथ एशिया में काफी बड़ा नेटवर्क है।
You Might Also Like
कुवैत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की
कुवैत सिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन...
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
वाराणसी यूपी के वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ी वारदात हो गई। रथयात्रा से कमच्छा के बीच मोड़ पर कार सवार बदमाशों...
मलेशियाई सरकार ने अमेरिकी कंपनी के साथ ‘नो फाइंड, नो फी’ मॉडल पर एक नई डील को सैद्धांतिक मंजूरी दी
कुआलालंपुर मलेशियाई सरकार ने अमेरिकी कंपनी ओशन इंफिनिटी के साथ 'नो फाइंड, नो फी' मॉडल पर एक नई डील को...
2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है
नई दिल्ली अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके...