मध्य प्रदेश

कानून व्यवस्था, अवैध खनन पर सख्ती फिसड्डियों पर निशाना

6Views

भोपाल
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बैठक में रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की मौजूदगी में कमजोर परफार्मेंस को टारगेट किया जाकर ऐसे जिलों के अफसरों से वजह पूछी और उसमें सुधार लाने के लिए कहा।

आज मीटिंग में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा की जा रही है। साथ ही लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए जिलों में किए गए काम, प्रदेश में गौशालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा भी हो रही है। बैठक के एजेंडे में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खन्न की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी शामिल है।

admin
the authoradmin