नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम ज्वाइन करने की अपील की है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद शुरू की है. इस बाबत सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम से जुड़ने के लिए टोल फ्री टोल नंबर जारी किया गया है. इस टीम से वॉट्सऐप, वेबसाइट, ईमेल के जरिए भी जुड़ सकते हैं.
सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये टीम न्याय के लिए लड़ने वालों योद्धाओं की है. यह नफरत की सेना नहीं है. यह हिंसा की सेना नहीं है. यह सत्य की सेना है. यह एक सेना है जो भारत के विचार का बचाव करेगी.
सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की. पवन बंसल ने कहा कि हर शहर से 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का लक्ष्य है. इनके माध्यम से देश के सामने खड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही इन योद्धाओं के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी.
रोहन गुप्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि हम इसका जवाब दें और देश को बचाएं.
उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठ सकते. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश की आवाज बुलंद करें. इसीलिए हम यह अभियान आरंभ कर रहे हैं. हम हर युवा को मंच देना चाहते हैं. हम इस अभियान को एक महीने तक चलाएंगे ताकि देश भर से लोग इसके साथ जुड़ें.
You Might Also Like
भारत के कई राज्यों की महिलाएं हैं सबसे ज्यादा मोटी? दिल्ली वाले भी हो जाएं सावधान
नई दिल्ली भारत के दक्षिणी राज्यों की महिलाओं में मोटापा (ओबेसिटी) तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए हैदराबाद की...
मुंबई इंडियंस को आगामी सीजन में बड़ा झटका लग सकता है, जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
मुंबई मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर...
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का होगा आरंभ, आठ दिन का रहेगा पर्वकाल
भोपाल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से...
अगले महीने से ऋषिकेश में बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें? 1 अप्रैल से तीर्थनगरी में डिपार्टमेंटल दुकानों पर ताला
ऋषिकेश उत्तराखंड सरकार ने धार्मिक स्थलों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तीर्थनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार में सरकार द्वारा...