सियासत

कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के लिए बनाई कमेटी, अधीर रंजन होंगे अध्यक्ष

नई दिल्ली। 
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव  होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आपसी गठजोड़ की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आज कांग्रेस ने राज्य सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के पश्चिम बंगाल चीफ अधीर रंजन चौधरी  की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो आगामी चुनाव में सीट शेयरिंग और अन्य पहलुओं पर फैसलेगी।

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे और संयुक्त कार्यक्रमों के बारे में वाम दलों के साथ बातचीत करने के लिए कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस की इस चार सदस्यीय समिति में अधीर रंजन चौधरी के अलावा अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य और नेपाल महतो को शामिल किया गया है। 

बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव को लेकर बीत दिनों पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों को रोकने के लिए लेफ्ट और कांग्रेस में गठबंधन होना ही चाहिए। पिछले महीने अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी थी कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव मेंलेफ्ट के साथ गठबंधन करने के लिए आलाकमान ने अपनी मंजूरी दे दी है। 

admin
the authoradmin