भोपाल
आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के आरोप के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्त आईएएस अजय शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्हें जांच के बाद सारी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर आयोग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची (voter list) जारी की जा चुकी है। जिसके बाद से ही कांग्रेस द्वारा बीजेपी की शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई थी। कांग्रेस का आरोप है की बीजेपी के दबाव में आकर मतदाता सूची से कांग्रेस समर्थकों के नाम हटाने और काटे जा रहे हैं। जिस पर अब मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक्शन लिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस अजय शर्मा को नगर पालिका निगम भोपाल की मतदान सूची जांच के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रिटायर्ड आईएएस अजय शर्मा नगर पालिका निगम भोपाल में मतदाता सूची के संबंध में शिकायत और ज्ञापन की जांच करेंगे। साथ ही 18 से 20 फरवरी तक तीन दिवसीय गहन जांच और पर्यवेक्षण के बाद रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी।
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पिछले दिनों मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग में कई बार शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया था कि जिस कार्यकर्ता को बनाकर निगम चुनाव में पार्षद पद का प्रत्याशी बनाने वाले हैं। साजिश के तहत उसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस का समर्थन करने वाले कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग जाकर ज्ञापन भी सौंपा था।
You Might Also Like
डेढ़ वर्षों से गुमशुदा 19 वर्षीय नवयुवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये...
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भागीरथ पूर्व प्रधानमंत्री...
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन - उप मुख्यमंत्री शुक्ल श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में...
“संभावना’’ गतिविधि में हुई भोजपुरी गायन एवं नृत्य प्रस्तुति
भोपाल जनजातीय संग्रहालय में नियमित आयोजन 'संभावना' के क्रम में प्रहलाद कुर्मी एवं साथी (सागर) द्वारा राई नृत्य, केवल कुमार...