भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ अब सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए 15 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में दोपहर 12 से 2 बजे तक चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को किसानों की अगुवाई में राजभवन का घेराव किया जाएगा।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 16 जनवरी को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और 20 जनवरी को मुरैना में किसानों को काले कृषि कानूनों के पहलुओं के बारे में कांग्रेस द्वारा जानकारी दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कृषि कानूनों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी। मध्य प्रदेश के किसानों को भी समझना होगा कि यह कृषि कानून हमारे किसानों के लिए उचित कानून नहीं है इसी कारण में द्वारा कृषि का निजीकरण किया जा रहा है जिसके बाद एमएसपी (MSP) मिलने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह प्रचार और प्रसार की दुनिया से दूर रहते हैं। वहीं कमलनाथ ने कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का काम पंडित नेहरू के अलावा लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी ने किया था। आज कृषि क्षेत्र के प्राइवेटाइजेशन की बात की जा रही है। जिसके बाद खुद एनडीए के समर्थक पार्टियों ने फिर से कानूनों का विरोध करना शुरू कर दिया है।
बता दे कि देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को आज 43 दिन होने जा रहे हैं। इस बीच 50 से अधिक किसानों ने अब तक अपनी जान गवा दी है। हालांकि बुधवार को एक बार फिर किसान नेताओं और सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक की गई थी लेकिन इसका भी कोई परिणाम नहीं निकला। जिसके बाद एक बार फिर किसान 8000 से 10000 ट्रैक्टर के साथ आज ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...